पहले के समय में लोग फटे हुए कपड़ों पर पैचेज लगाकर कपड़े पहनते थे. पर पहले ये पैच ज़रूरत के लिए लगाए जाते थे.पर आज के समय में यही पैचेज फैशन के लिए लगाए जाते है.आज वही चीज लोगों की पसंद बन गई हैं. अगर आप अपने पुराने कपड़ों से बोर हो गए हैं तो इन पर कढ़ाई और पैचेज से अपने पुराने कपड़ों को एक ट्रैंडी लुक दे सकती हैं.
1-जींस हो या फिर जैकेट आप इन कपड़ों को एम्ब्रॉयडेड पैचेज से डिफरेंट और नया लुक दे सकती हैं.
2-फॉर्मल कपड़े को अगर आप आकर्षित बनाना चाहती हैं तो पैच वाली शर्ट पहन कर सकती हैं. यह आपको दूसरों से अलग लुक देगा.
3-पैच वर्क वाले कपड़े आप किसी भी पार्टी में डाल सकती हैं. अपने लुक को और फैशनलेबल बनाने के लिए आप पेंसिल स्कर्ट पहन कर सकती है.
4-स्कर्ट को भी आप एम्ब्रॉयडरी पैच वर्क से नया लुक दे सकती हैं. ब्लैक स्कर्ट पर कलरफुल पैच वर्क बेहद अच्छा लगेगा.
5-जैकेट के अलावा आप ओवरकोट को भी लाइट कलर्स के पैच लगा सकती हैं.
प्लेन कुर्ती के साथ पहने प्रिंटेड दुपट्टानैक लाइन के हिसाब से बनाये अपना हेयर स्टाइलकरे बॉडी शेप के हिसाब से अपनी जीन्स का चुनाव