नई दिल्ली : बहु उपयोगी वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ग्रुप की इस वर्ष सितंबर में वैश्विक बिक्री एक लाख वाहनों के पार पहुंच गई. पिछले वर्ष की तुलना में पांच फीसदी अधिक बिक्री कर इस साल सितम्बर में जगुआर लैंड रोवर सहित कुल मिलाकर 1,02,289 वाहनों की बिक्री की.
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा कम्पनी ने 5,37,187 वाहन बेचे, जो वर्ष 2015-16 की समान अवधि की बिक्री की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है. टाटा मोटर्स और टाटा डेबू ब्रांड के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2016 में एक फीसदी बढ़कर 34,394 इकाई पर पहुंच गई,
इसी के साथ जहां यात्री वाहनों की बिक्री में सात प्रतिशत का इजाफा होकर यह 67,895 वाहनों पर पहुंच गई.वहीँ समूह ने सितंबर माह में जगुआर लैंड रोवर ब्रांड के 52,914 यात्री वाहनों की बिक्री की.