चिरौंजी एक ड्राई फ्रूट है, जिसका इस्तेमाल अब तक आपने अपने खाने का स्वाद बढ़ाने या अपनी सेहत को अच्छा बनाने के लिए किया होगा.लेकिन इसके अलावा खूबसूरत स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होती है. इसका प्रयोग त्वचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा चिरौंजी का पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, फुंसी और चर्म रोग भी दूर होते हैं. साथ ही अगर चेहरे पर अनचाहे बाल हैं उससे भी छुटकारा मिलता है.
सामग्री-
चिरौंजी- 10 से 12 दाने,दूध - एक चम्मच,हल्दी- एक चुटकी
विधि-
1-चिरौंजी के दानों को रातभर दूध में भिगोकर रख दें.
2-फिर सुबह इसे पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें.
3-इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
4-बाद में चेहरे पर हलका स्क्रब करते हुए पैक को हटा दें. ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बाल निकल जाएंगे.
5-इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाने से चेहरे में निखार आता है साथ ही त्वचा कोमल और लचकदार होती है.
इन तरीको से बनी रहेगी आपकी स्किन हमेशा जवान
अपने पास ज़रूर रखे ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स