हर इंसान चाहता है कि उसका घर सदा खुशियों से भरा रहे उसे कभी भी किसी चीज की कमी न हो इसके लिए वह दिन रात भगवान से यही दुआ करता है कि उस पर और उसके परिवार पर हमेशा भगवान कि कृपा बनी रहे। और इसी कृपा को बनाये रखने के लिए वह भगवान को खुश रखने के लिए काफी जतन करता हैं। अगर आप भी देवी देवताओं को प्रसन्न करना चाहते है तो आज यहां पर हम आपको देवी देवताओं को प्रसन्न करने से संबधित कुछ ऐसी जरूरी बाते बताने जा रहे हैं। जिसका पालन करके आप बहुत ही आसानी से भगवान को खुश कर सकते हैं। दअसल हम यहां पर आपको प्रसाद से जुड़े कुछ ऐसे भोग के बारे में बताने जा रहे है जिसे भगवान को अर्पण करने पर उनका आशीर्वाद सदा हम पर बना रहता है।
1. हनुमानजी को हलुआ, पंचमेवा, गुड़ से बने लड्डू या रोठ,डंठल वाला पान और केसर भात के व्यंजन बना कर अर्पण करें।
2. शिवजी के नैवेद्य में तुलसी की जगह बेल व गणेशजी के नैवेद्य में दूर्वा का अर्पण किया जाना चाहिए।
3. सरस्वती को दूध, पंचामृत, दही, मक्खन, सफेद तिल के लड्डू अथवा धान का लावा चढाने चाहिए।
4. दुर्गा माता को खीर, मालपुए, पूरणपोली, केले, नारियल और मिष्ठान्न भोग में अर्पण करें।
5.विष्णुजी को खीर या सूजी का हलवे का नैवेद्य भोग में अर्पण करें।
6. धन की देवी लक्ष्मी जी को सफेद मिष्ठान्न ,भात आदि चढाने चाहिए।
7. शिव को भांग और पंचामृत का नैवेद्य विशेष प्रिय है।
8. श्रीरामजी को केसर भात, खीर और धनिया का भोग लगावें।
9. गणेशजी को मोदक या लड्डू का नैवेद्य चढ़ावें।
10. श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री का नैवेद्य चढाने चाहिये।
बुरा समय आने से पहले ही प्रकृति देती है कुछ ऐसे संकेत
महारानी अहिल्याबाई ने बनवाया था यह चमत्कारी मंदिर
घर में ऐसी बालकनी का होना काफी शुभ होता है
घर में हो तनाव तो करें ये असान से उपाय