टेनिस स्टार जाना नोवोत्ना का निधन

टेनिस स्टार जाना नोवोत्ना का निधन
Share:

चेक रिपब्लिक की टेनिस स्टार जाना नोवोत्ना का निधन हो गया, 17 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतेने वाली 49 साल की यह खिलाड़ी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं थीं. उनके नाम एक सिंगल्स और 16 डबल्स है. जाना नोवोत्ना 1993 और 1997 विम्बलडन के फाइनल में दो बार हारी थीं, जिसके बाद उन्होंने एक सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.

उल्लेखनीय है कि विम्बलडन चैम्पियन जाना नोवोत्ना के निधन पर वुमंस टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) के CEO ने श्रद्धांजलि दी है, उन्होंने कहा, 'जो लोग नोवोत्ना को जानते थे, वे उनके लिए हमेशा ऑन और ऑफ कोर्ट इंस्पिरेशन रहीं. वे टेनिस के इतिहास में सितारे की तरह चमकती रहेंगी. हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि.''

बता दे कि जाना नोवोत्ना 1993 के फाइनल में जर्मन टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ से हारने पर बहुत रोई थी, 'डचेस ऑफ केंट' कैथरीन ने उन्हें समझाया था. कैथरीन ने कहा था- 'तुम यहां जरूर जितोगी.' इस घटना को अखबारों में प्रमुखता से छापा गया था, जिसे देखकर जाना ने कहा था कि 'अखबारों में मेरे बारे में छपी हुई खबरों और फोटो को देखकर महसूस हो रहा था कि मैं ही चैम्पियन बनी हूं. मैंने काफी सालों तक वे अखबार संभालकर रखे थे.''

दिल्ली में मारिया शारापोवा के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज

टेनिस स्टार राफेल नडाल को मिला एटीपी वर्ल्ड नम्बर-1 अवॉर्ड

एक महीने तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी 'सानिया मिर्जा'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -