साल के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में तेजी
साल के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में तेजी
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली ज्वेलरी बाजार में वर्ष 2017 के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के भाव 175 रुपये की तेजी के साथ 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए. यह एक माह का सबसे ऊंचा भाव कहा जा रहा है.सोने में तेजी का कारण विदेशों में मजबूती का रुख और स्थानीय विक्रेताओं की लिवाली में सोने को समर्थन मिलना है.

बता दें कि वर्ष 2017 में सोने में कुल 2,100 रुपये अथवा 7.42 प्रतिशत की तेजी आई ,जबकि चांदी 580 रुपये अथवा 1.47 प्रतिशत मजबूत रही. डॉलर की कमजोरी से महंगी धातुओं में तेजी बढ़ी . इस वर्ष सोना 31,350 रुपये (आठ सितंबर को) तथा 28,300 रुपये (दो जनवरी) प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहा.न्यूयॉर्क में सोना वर्ष के अंत में 13.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता 1,302.50 पर बंद हुआ जो पिछले वर्ष 1,150.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से लिवाली के समर्थन के कारण चांदी 280 रुपये की तेजी के साथ 39,980 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गई .वहीँ न्यूयार्क में चांदी 6.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जो पिछले वर्ष के अंत में 15.88 डॉलर प्रति औंस पर थी.

यह भी देखें

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पकड़ा नकली सोना

सोने-चांदी में लगातार चौथे दिन भी उछाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -