जालंधर: साल 2018 भारतीय कुश्ती और पहलवानो के लिए भी बेहद खास है. कॉमनवैल्थ गेम्स हों चाहे एशियन गेम्स, कुश्ती में भारतीय पहलवान का दबदबा रहा हैं. इस बार सीनियर और जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप भी होनी है. इसमें भारतीय पहलवानों एक बार फिर अपना दमखम दिखने को बेताब है. 2018 में भारतीय पहलवानो के लिए पदक जितने के मोको पर एक नज़र-
28 फरवरी-4 मार्च एशियन चैंम्पियनशिप, बिश्केक
146 मैडल लेकर भारत तालिका में 10वें स्थान पर बना हुआ है.भारत के 11 पहलवान गोल्ड, 54 सिल्वर तो 78 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं.
4-15 अप्रैल कॉमनवैल्थ गेम्स: ऑस्ट्रेलिया
कुश्ती में भारत 90 मैडल के साथ मजबूत दावेदार है.
3-8 जुलाई कैडेट वर्ल्ड चैंम्पियनशिप, जाग्रेब
1988 को बंबई (अब मुंबई) में हुई चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय पहलवान गोल्ड और ब्रॉन्ज लाए थे.
17-18 मार्च वूमैंस वर्ल्ड कप, जापान
3 ब्रॉन्ज हासिल कर भारत मैडल लिस्ट में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। जापान 148 मैडल के साथ सबसे ऊपर है.
7-8 अप्रैल फ्री स्टाइल वल्र्ड कप, लोवा सिटी
2017 के फ्रीस्टाइल में भारत को निराशा हाथ लगी थी। भारत अपने चारों मैच हारा.
19-22 जुलाई जूनियर एशियन चैंम्पियनशिप, नई दिल्ली
2017 की चैंम्पियनशिप में भारत के जूनियर पहलवान 13 मैडल जीते थे। इनमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल थे.
18 अगस्त-2 सितंबर एशियन गेम्स
भारत 56 मैडल के साथ 7वें नंबर पर बना हुआ है। इसमें 9 गोल्ड, 14 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
18-23 सितंबर जूनियर वर्ल्ड चैंम्पियनशिप, स्लोवाकिया
फिनलैंड में पिछले साल हुई चैंम्पियनशिप में वीर देव गुलिया और रविंदर अपनी वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मैडल जीत पाए थे.
22-28 अक्टूबर सीनियर वर्ल्ड चैंम्पियनशिप, बुडापेस्ट
11 मैडल के साथ भारत 43वें नंबर पर बना हुआ है.
टीम वीर मराठा धमाल मचाने को तैयार
WWE की बड़ी ख़बरों का लेखा जोखा : 05 जनवरी, 2018
ब्रे वायट ने अपनी ब्रांड न्यू चैंपियनशिप का खुलासा किया