आज बाजार का अच्छा रुख़ देखने को मिल रहा है वही अगर कंपनी शेयर्स की बात की जाये तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में माइंड ट्री कंपनी के शेयर्स की अच्छी पकड़ देखने को मिल रही है .
जहाँ साल 2018 की तीसरी तिमाही में माइंड ट्री का मुनाफा 141.5 करोड़ रुपये रहा था, वही अब इसके चौथी तिमाही में माइंड ट्री का मुनाफे में 28.8 फीसदी दर्ज की गयी है . NSE और BSE के ग्राफमें लगातार अपनी बढ़त को दर्ज करा रही माइंड ट्री कंपनी के शेयर्स भी निवेशकों की नज़र में पसंदीदा होते जा रहे है .
गुरुवार के दिन बाजार खुलते ही BSE में 2.02 फीसद की बढ़त और NSE में 2.18 फीसद की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत देखीं जा रही है. माइंड ट्री कंपनी के चौथी तिमाही के अच्छे मुनाफे से बाजार में इसके घनत्व को भी बढ़ावा मिल रहा है साथ ही यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उचले स्तर पर तेज़ी से अच्छा मुनाफा अपने निवेशकों को देने की और बाद रहा है .
500 रुपये के नोटों की छपाई बढ़ाएगी सरकार
एयर इंडिया के विनिवेश में स्वामी का रोड़ा
IPL 2018 LIVE RR vs KKR : लगातार 10वीं जीत से वंचित रह गई राजस्थान