माँ के लिए वैसे तो कोई एक दिन खास नहीं होता है क्योकि माँ हमारे जीवन का सबसे अनमोल और कीमती तोहफा होता हैं. माँ हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होती हैं फिर चाहे वो गूगल ही क्यों ना हो... जी हाँ... इंटरनेशनल मदर्स डे के मौके पर गूगल में भी अपना डूडल बदलकर दुनियाभर की सभी माँ को सम्मान दिया है.
Celebrating #MothersDay, #Google today dedicated an adorable doodle to all the mothers out there
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/tA3zwpwxoa pic.twitter.com/mC7uPd5mk0
गूगल ने आज अपने डूडल का फोटो बदलकर दो रेप्टाइल्स का फोटो बनाया है. इसमें हरे रंग का बड़ा रेप्टाइल माँ है और माँ के पीछे-पीछे बच्चा चल रहा है. इस कलरफुल पेंटिंग में हर तरह के रंग हैं ठीक उसी तरह जिस तरह हमारी माँ हमारे जीवन को रंगीन बनाती हैं.
आपको बता दें मदर्स डे हर साल अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है इसका कोई एक दिन तय नहीं है. आज के दिन दुनिया के करीबन 46 देशों में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा हैं. अमेरिका, कनाडा, इंडिया, ब्राजील, यूक्रेन, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे देश इस सूची में शामिल है.
इस दिन को माँ के यादगार और खास बनाना उनके बच्चो की जिम्मेदारी होती है. तो आप भी आज के दिन इस बात का प्रण ले कि आप कभी भी अपनी माँ को दुःख नहीं देंगे और उनकी हर मनोकामना पूरी करके और उन्हें सुखी रखेंगे.
माँ.... तो जन्नत का फूल है और प्यार करना ही उसका उसूल है
Mothers Day : जानिए हर साल अलग-अलग दिन ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
प्यारे!! बहुत अंतर् होता है बॉलीवुड की माँ और रियल लाइफ माँ में