गाना सुनने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है कि, अब गूगल ने भी उपभोक्ताओं के लिए प्ले म्यूजिक App शुरू कर दिया है. इसके लिए उपभोक्ताओं को 89 रुपए हर महीने खर्च करने होंगे, यह सेवा एपल म्यूजिक, सावन प्रो और विंक से प्रतिस्पर्धा करेगी.
गूगल ने भारत की मीडिया से इस बारे मे बात की और इस app के बारे में बयान देते हुआ कहा कि यह सुविधा भारत में एंड्राइड, आईओएस और इंटरनेट पर उपलब्ध होगी. इस पर उपयोक्ताओं को संगीत सुनने, डाउनलोड करने और उन्हें ऑफलाइन सुनने की सुविधा मिलेगी.
इसके साथ ही यह भी उन्होंने बताया कि इस app पर उपभोक्ताओं को करीब चार करोड़ स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गाने सुनने मिलेंगे. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ प्रतिमाह 89 रुपए खर्च करने होंगे वही इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 45 दिन के अंदर पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद ही वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.
16 मई से भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi 4X का नया वर्जन
जिओनी एस 10 की लीक हुई तस्वीरों में चार कैमरे का खुलासा !
Onplus 5 बैचमार्क पर लिस्ट होने के साथ ,परफॉर्मन्स टेस्ट में गैलेक्सी s8 को पीछे किया !