दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका टीम अब तक 130 ओवर खेल चुकी है, सोमवार को श्रीलंका टीम ने नौ विकेट पर 356 रन बनाए हैं. जबकि भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर पारी घोषित की थी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक 24 ओवर फेंके है. उन्होंने लंबे स्पैल की गेंदबाजी को फायदेमंद बताया है.
सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शमी ने पत्रकारों को कहा कि ''जहां तक विकेटों का सवाल है तो यहां जिस तरह की विकेट तैयार हो रही थी और हम जैसी तैयारी करना चाह रहे थे, आपने देखा कि पिछले दो मैचों में उस तरह की विकेट नहीं मिली है जैसी हमारी सोच थी, हमें वैसा विकेट नहीं मिला. लेकिन हमें गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत करने और अच्छा अभ्यास करने का मौका मिला.''
शमी ने कहा कि ''हमें लंबे स्पैल डालने को मिले. हमारी फिटनेस की परीक्षा हुई और जहां तक गेंदबाजी इकाई का सवाल है तो उनका प्रयास देखिये, उनका क्षेत्ररक्षण देखिये. हमने 100 ओवर से अधिक क्षेत्ररक्षण किया जो दिखाता है कि हम क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में कैसा प्रयास कर रहे हैं. तेज गेंदबाज होने के कारण हमें गेंदबाजी करने का मौका कम मिलता है, विशेषकर भारत में. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि तेज गेंदबाज लंबा स्पैल डालें.''
एशेज सीरीज: दूसरी जीत से 3 कदम दूर ऑस्ट्रेलिया