महाराष्ट्र सरकार के टवीटर हैंडल पर जारी एक पोस्ट के कारण सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मुख़्यमंत्री देवेंद्र सिंह फडणवीस की खुलीं आलोचना करते हुए बीजेपी ने ये कहां कि सरकार का ये कहना की सरकारी नोकरियो में कर्मचारियों की छटनी कि जानी चाहिए सरासर गलत और निंदनीय है. कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य दलों के कई बड़े नेताओ ने इसे टैग भी किया और अपनी पोस्ट में निंदा भी की .
दरअसल सरकारी टवीटर हैंडल पर जारी एक सुचना में उक्त बात कही गई, जिसके बाद बवाल मच गया. बीजेपी की ओर से लिखे गए ट्वीट में कहा गया की सरकार को दो लाख कर्मचारियों की ओर जरुरत है. ऐसे में सरकार का ये फैसला निंदनीय ओर हास्यास्पद है. विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इसे मेक इन महाराष्ट्र नहीं बल्कि, फूल इन महाराष्ट्र योजना करार दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है, रोजगार के अवसर पैदा करे न की उपलब्ध अवसरों को भी ख़त्म करने के फरमान जारी करे.
फडणवीस के इस फैसले की जहा चारो ओर निंदा हो रही है, वही सरकार के अनुसार एकाउंट्स को हैक किया गया है और छेड़-छाड़ की गई है, जिसके सन्दर्भ में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहाँ क्लिक करे
कहां लग रहा है पतंजलि का नया प्लांट ?
मुफ्त दवा का दाम चुकाते है गरीब
मुंबई की 20 एकड़ जमीन पर है बेकार गाड़ियों का कब्ज़ा
मीडिया देख छुड़ाया हाथ, चल रही थी पुलिस भी साथ