नई दिल्ली: कल भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रहे आखिरी निर्याणक मैच में पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ टीम के प्रैक्टिस सेशन में जुड़े और अपने खिलाड़ियों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी.
दरअसल मैच शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान द्वारा अपने टीम के खिलाड़ियों को टिप्स देने का आजकल चलन चल रहा है, इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी भारत श्रीलंका मैच से पहले अपने टीम के खिलाड़ियों को टिप्स दी थी.
बता दे आपको स्मिथ ने लगभग 35 मिनट तक अभ्यास सत्र को देखा और मुख्य कोच रसेल डोमिंगो और अन्य सहयोगी स्टाफ से बात की. वही जब मीडिया रिपोर्टर ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी से पूछा कि क्या स्मिथ ने कुछ गुर बताये, जिसपर उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर ग्रीम के अपने विचार हैं. वह साउथ अफ्रीका का महान कप्तान रहा है और भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले उनके गुर काफी काम आएंगे. ग्रीम का टीम के आसपास रहने का फायदा मिलता है.
साक्षी-जीवा को डिनर पर ले गए धोनी
जानिए कौन लड़की है जिसकी वजह से विराट और डिविलियर्स शून्य पर OUT हुए