एचडीएफसी और बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए किसमे कितनी हुई वृद्धि

एचडीएफसी और बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए किसमे कितनी हुई वृद्धि
Share:

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधि की सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है.  वहीं सरकारी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा ने अपनी कर्ज की विभिन्न अवधि की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. एचडीएफसी बैंक ने बयान जारी कर कहा कि विभिन्न अवधि की एक करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर नई ब्याज दरें मंगलवार से लागू कर दी गई हैं.

दिवाली के दिन की जाती है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानिए आज किस मुहूर्त में होगा कारोबार

बैंक के अधिकारी ने बताया कि पांच से आठ साल और आठ से दस साल की अवधि वाली जमा राशियों पर ब्याज दर को छह से बढ़ाकर साढ़े छह फीसदी किया गया है. तीन से पांच वर्ष की जमा राशि पर ब्याज को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत हो गई है. वहीं एक साल की सावधि जमा पर ब्याज दर को 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया गया है. 

इस दिवाली सोने-चांदी की मांग में आई कमी, दामों में भी आई भारी गिरावट

सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक साल के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) अब 8.65 प्रतिशत रहेगी. यह दर मौजूदा बाजार परिदृश्य को देखते हुये काफी प्रतिस्पर्धी दर है. अन्य अवधि के कर्ज में एक दिन के लिये यह दर 8.15 प्रतिशत, एक माह के लिये 8.20 प्रतिशत, तीन माह के लिये 8.30 प्रतिशत और छह माह के कर्ज पर 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर तय की गई है. बैंक ने बताया इस दिवाली से ये ब्याज दरें लागू हो जाएंगी. 

मार्केट अपडेट:-

आज ही कर लें बैंक से सम्बंधित काम, अगले पांच दिन रहेगा अवकाश

निवेश करने से पहले ​अपने ​परिजनों को भी दें जानकारी

गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज हरे निशान पर खुला

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -