#METOO : अब एमजे अकबर ने प्रिया रमानी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस
नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले ही जर्नलिस्ट प्रिया रमानी ने बीजेपी मंत्री एमजे अकबर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. प्रिया रमानी द्वारा इस आरोप के लगाए जाने के बाद से एमजे अकबर का नाम लगातार विवादों में चल रहा है. उन्होंने अभी तक इन आरोपों पर चुप्पी साधे रखी थी लेकिन अब उन्होंने प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
हरियाणा : अब बस चालक करेंगे हड़ताल, 10 राज्यों में थमे 4100 बसों के पहिये
चंडीगढ़. देश में पिछले कुछ समय से हड़तालों और भारत बंद जैसे प्रदर्शनों के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब तो ऐसा लगने लगा है मानो बार-बार सरकार से गुजारिश करने के बाद भी जब लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती तो शायद उनके पास एक यही रास्ता बचता है। इस कड़ी में अब देश में एक और बड़ी हड़ताल होने जा रही है जिससे 10 राज्यों में तक़रीबन 4100 बसे थम जाएगी.
नन रेप केस मामले में आरोपी बिशप को सशर्त जमानत
तिरुवनंतपुरम। केरल में एक नन के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी बिशप फ्रैंका मुलक्कल को सोमवार को जमानत मिल गई। इस मामले की सुनवाई कर रहे केरल हाईकोर्ट ने आरोपी बिशप को सशर्त जमानत दे दी हैं। कोर्ट ने जमानत देते हुए बिशप को दो हफ्तों में एक बार जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश भी दिया।
सबरीमाला मामले को लेकर होगी हिंदू संगठनों की बैठक
कोच्ची: भारत में सुर्खियों में चल रहे सबरीमाला मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। केरल मेें स्थित इस मंदिर को लेकर लगातार ही विवाद गहराता जा रहा है और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जनता हुंकार भरने लगी है। इसका असर केरल सहित आसपास के हिस्सों में भी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार केरल का त्रावणकोर देवासम बोर्ड अब केरल की पंडालम राजशाही फैमिली, सबरीमाला के पुजारियों, पुजारी संगठनों और हिन्दू संगठनों के साथ मंगलवार को एक बैठक करने जा रहा है। जिसमें सबरीमाला मंदिर पर जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उस पर गंभीर चर्चा की जाएगी।
मध्यप्रदेश : राहुल बोले - हमारी सरकार बनी तो मात्र 10 दिनों में माफ़ होगा किसानों का सारा कर्जा
भोपाल. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके है जिनमे से मध्यप्रदेश भी एक है. इस राज्य में 28 नवम्बर के दिन चुनाव होंगे. इस बात के मद्देनजर राज्य की तमाम राजनैतिक पार्टियों और नेताओं ने भी जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे और वादे करने शुरू कर दिए है. इस कड़ी में आज अपने दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किसानो को लेकर कई बड़े दावे किये है.
ख़बरें और भी
मध्य प्रदेश चुनाव 2018 : क्या फिर आएगा 'शिव' का राज या अब कांग्रेस संभालेगी कामकाज
नवजोत सिंह सिद्धू के पाक प्यार पर बीजेपी का पलटवार, कहा माफ़ी मांगे सरदार
घर-घर शराब पहुंचाने वाले बयान से मुकरी महाराष्ट्र सरकार
इजरायल : विमान कंपनियों की चेतावनी, जल्द बंद हो सकती है सभी विदेशी उड़ाने
बॉम्बे फैशन वीक में शो स्टॉपर बनी सुष्मिता सेन इस तरह लगी बेहद खूबसूरत