सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

मध्यप्रदेश चुनाव: इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बिगड़ सकते हैं सियासी समीकरण

मध्यप्रदेश चुनाव: इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बिगड़ सकते हैं सियासी समीकरण

भोपाल: देश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी समीकरण सामने आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि बुधवार को प्रदेश की जनता नई सरकार के लिए अपना फैसला ईवीएम में कैद कर देगी। वहीं बता दें कि प्रदेश में भाजपा 15 साल से सत्ता में है। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है। खासतौर पर जिस एक सीट पर पूरे प्रदेश की नजर रहेगी, वो है बुधनी। यहां से सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं इस बार उनकी राह उतनी आसान नहीं दिख रही है, क्योंकि कांग्रेस ने प्रदेश के बड़े किसान नेताओं में शुमार रहे सुभाष यादव के बेटे अरुण यादव को मैदान में उतारा है। वहीं बता दें कि अरुण यादव कमलनाथ से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में बैटल ऑफ बुधनी के दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। 

केरल: रेहाना फातिमा हुई गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा आरोप

केरल: रेहाना फातिमा हुई गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा आरोप

कोच्चि: केरल में पथानामथिट्टा पुलिस ने महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि रिहाना पर आरोप है कि उन्होने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से चोट पहुंचाने की कोशिश की है। वहीं बता दें कि रिहाना की गिरफ्तारी इसी मामले को लेकर की गई है। पुलिस ने रेहाना को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोहली के पास होगा और 'विराट' बनने का मौका, सौरव गांगुली ने सुझाई रणनीति

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कोहली के पास होगा और 'विराट' बनने का मौका, सौरव गांगुली ने सुझाई रणनीति

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है, अब टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी है. अब भारत छह दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ हो रहा है. इसका पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया इससे पहले बुधवार से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी जिससे उसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के अभ्यास करने का मौका मिले.

तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी के घर चुनाव आयोग ने मारी रेड, नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास

तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी के घर चुनाव आयोग ने मारी रेड, नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के गजवेल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार वंतेरू प्रताप रेड्डी ने कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया है. दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि उनके घर पर मतदाताओं के बीच बांटने के लिए धनराशि रखी हुई है, जिसके बाद कोमपल्ली स्थित उनके घर पर छापेमारी की गई थी. इसी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी चुनावी मैदान में हैं.

रिसर्च में खुलासा, महिलाओं के लिए अब उनका घर भी सुरक्षित नहीं, रोज जान गवा रही है सैकड़ों महिलाएं

नई दिल्ली. एक तरफ दुनिया भर में महिलाओं के प्रति सोच बदलने और उनके पहले से ज्यादा सुरक्षित होने के दावें किये जाते है तो वही जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और ही नजर आती है. अगर महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार और अपराध के आकड़ें देखे जाए तो दुनिया भर की महिलाये आज भी सुरक्षित नहीं है और इस मामले में सबसे ज्यादा चिंताजनक बात तो यह है की इन महिलाओं के लिए अब इनका घर भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है.  

ख़बरें और भी 

रेलवे ने रद्द की आज की 114 ट्रेनें, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

बैर‍सिया में धार्मिक स्‍थल पर गंदगी फेंकने पर ​हुआ हंगामा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -