इस्लामाबाद: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि पाकिस्तान में जब भी कोई कश्मीर की बात करता है तो लोग उसका विरोध करते हैं. एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू में हाफिज़ ने कहा कि जब मैं 1994 में अमेरिका गया था, तब वहां कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी. मुझे किसी ने नहीं टोका था. हाफिज़ ने आरोप लगाया कि उसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉबिंग करनी शुरू कर दी थी.
वही हाफिज सईद ने अमेरिका पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, अमेरिका ने भी ने भी माना है कि साल 2012 से अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी अमेरिका भारत का साथ देता है. मुझे नज़रबंद कर भारत को खुश किया जाता है. अगर कश्मीर का मुद्दा नहीं होगा, तो भारत से कोई मसला नहीं होगा.
हाफिज ने कहा कि मुंबई हमले में भारत के पास सुबूत नहीं थे लेकिन उसने फिर भी मुझ पर आरोप लगाया. सईद ने कहा कि भारत सिर्फ प्रोपेगेंडा फैला रहा है, और हर इल्ज़ाम को पाकिस्तान के ऊपर लगा देता है. सईद ने कहा कि हम उस कश्मीर के बारे में खुलकर कहते हैं जो इस समय कुर्बानियों को झेल रहा है.
अमेरिका को नहीं भायी, आतंकी की रिहाई