हेगड़े के बयान पर हंगामा, संसद 2 बजे तक स्थग‍ित

हेगड़े के बयान पर हंगामा, संसद 2 बजे तक स्थग‍ित
Share:

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान के विरोध में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल दोनों नहीं हो पाये. कांग्रेस ने लोकसभा में हेगड़े के बयान को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. तो वहीं नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्यवाही रोकने का नोटिस भी दिया है. 

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री हेगड़े ने बयान दिया था, हम संविधान बदलने के लिए आये हैं. उन्होंने कहा कि हेगड़े के इस बयान से भाजपा एवं आरएसएस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा, क्या प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने धर्मनिरपेक्ष लोगों का उपहास उड़ाने वाला बयान देकर एक और विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग अपनी जड़ों से अनजान होते हैं. कर्नाटक से पांच बार के लोकसभा सदस्य हेगड़े ने कहा कि यह नई परंपरा चलन में है जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं.

जीएसटी के कारण अहम रहा यह साल

जयराम ठाकुर ने ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

बस गुजरने के चंद मिनिट बाद पुल धराशायी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -