यदि आपके घर में वास्तु दोष है या फिर पितृ दोष से आपको परेशानी उपज रही हो तो हनुमान जयंती एक ऐसा अवसर पर जब आप न केवल सभी संकंटों से निजात प्राप्त कर सकते है वहीं दोषों को भी खत्म किया जा सकता है।
11 अप्रैल के दिन आने वाली हनुमान जयंती के अवसर पर घर में पारद निर्मित हनुमान मूर्ति की स्थापना करना चाहिए। मूर्ति स्थापना विधि विधान से की जाए तो निश्चित ही न केवल घर के सभी वास्तु दोष खत्म हो जाते है तो वहीं पितृ दोष भी दूर होने में देर नहीं लगती है।
इसके अलावा पारद से बनी मूर्ति की पूजा अर्चना करने से बिगड़े काम भी पूरे होने लगते है तो वहीं घर में सुख समृद्धि का वास होने लगता है। कुल मिलाकर सारी परेशानियों का अंत केवल हनुमानजी की एक पारद मूर्ति रखने से ही हो जाता है। वैसे भी हनुमानजी को चमत्कारी देवता माना गया है तो फिर हनुमान जयंती का अवसर का लाभ क्यों न लिया जाए।