तीन राज्यों के द्वारा लगातार की जा रही दशको पुरानी मांग को आखिरकार मान लिया गया. टूरिज्म का त्रिकोण जयपुर-दिल्ली-आगरा रूट अब सीधी विमान सेवा से जुड़ गया है. एयर इंडिया अब केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत नई उड़ान शुरू करने जा रही है. राजस्थान के पर्यटन मंत्री दीप कौर ने जयपुर एयरपोर्ट पर विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले जो भी टूरिस्ट दिल्ली से आगरा आते थे, उन्हें टैक्सी लेकर या फिर ट्रेन से जयपुर आना पड़ता था. अब सप्ताह में 3 दिन वह सीधे फ्लाइट से जयपुर दिल्ली और आगरा आ सकते हैं.
यह फ्लाइट सुबह 9:55 पर दिल्ली से चलेगी और 10:55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. फिर यह फ्लाइट सुबह 11:15 बजे आगरा के लिए उड़ेगी और 12.50 पर फ्लाइट आगरा पहुंचेगी. आगरा से दोपहर 12.25 बजे फ्लाइट उड़ेगी और 1.05 बजे जयपुर पहुचेगी. जयपुर से फ्लाइट 1:35 बजे दिल्ली जाएगी और दोपहर 2:35 में दिल्ली पहुंच जाएगी. सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार को फ्लाइट है.
इस सुविधा से जहा पर्यटकों को सुविधा होगी वाही वे पर्यटक जो यात्रा से बचने के लिए पर्यटन के दौरान तीनों जगहों की प्लानिंग नहीं करते थे, उनका रुझान भी बढेगा. कुल मिलाकर पर्यटन विभाग को इसका सीधा-सीधा फायदा होगा.
यहाँ क्लिक करे
आगरा से नोएडा जा रहे हैं तो यह खबर है काम की
रणजी ट्रॉफी- मध्यप्रदेश की टीम 338 रन पर आल आउट