हार्ले-डेविडसन ने दुनियाभर में अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में इस कंपनी को अपनी लाखों गाड़ियों ने मुसीबत में खड़ा कर दिया. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने करीब 2,38,300 मोटरसाइकिल्स को रिकॉल किया है. कंपनी ने यह रिकॉल क्लच में आ रही खराबी के चलते किया है. गाड़ियों की वापस आने का सिसिला फिलहाल जारी है. पिछले पांच सालों में क्लच को लेकर कंपनी का यह चौथा रिकॉल है. यह उसके लिए एक बड़े समस्या है.
हार्ले-डेविडसन के मुताबिक रिकॉल की लागत करीब 35 मिलियन डॉलर (करीब 257.75 करोड़ रुपये) आएगी. ये कुल 2,38,300 मोटरसाइकिल्स की कीमत है. हालांकि, यह लागत पूरी तरह हार्ले-डेविडसन द्वारा नहीं लगाई जाएगी क्योंकि यह कम्पोनेंट्स थर्ड-पार्टी ने सप्लाई की है. बताया जा रहा है कि यह स्वैछिक रिकॉल है जिसमें 2017 और 2018 मॉडल ट्राइक और CVO टूअरिंग मॉडल्स और 2017 सॉफ्टेल मॉडल्स शामिल हैं.
इस संबंध में हार्ले-डेविडसन ने घोषणा करते हुए बताया है कि उसने निवेशकों के साथ पिछले हफ्ते एक कॉन्फ्रेंस कॉल की थी. हालही में हार्ले-डेविडसन ने घोषणा की है कि कुछ नए मॉडल्स, जिसमें ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक मॉडल लाइन और कंप्लीट्ली नए, एशिया और उभरते हुए बाजारों के लिए छोटे डिसप्लेसमेंट मॉडल को 2022 तक लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें...
JIO का दिवाली धमाका, बिना कुछ किए और बिना कुछ लिए आप उठा सकेंगे 1095 रु का फायदा
अपनी हैसियत भूला SAMSUNG का यह फ़ोन, अब कौड़ियों के दाम में ले आएं घर
VivoBook S15 लैपटॉप हुआ पेश, इस कीमत में करेगा आपके सपने साकार
दुनिया ने देखा फर्स्ट लुक, शाओमी जल्द पेश करेंगी यह धाँसू स्मार्टफोन
शाओमी के इस फ़ोन पर महाछूट, बस एक बार करना होगा 3800 रु का भुगतान