नई दिल्ली: देश में लगातार ही लूट और चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा के बहादुरगढ़ एसटीएफ के छह पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली के व्यवसायी को अगवा कर उनसे 22 लाख रुपये लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना 31 अक्टूबर देर रात की है।
अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को किया ढेर
यहां बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पहले मुकदमा दर्ज नहीं किया था, पीड़ित के केंद्रीय गृहमंत्री से गुहार लगाने और मंत्रालय से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश मिलने के बाद मध्य जिला के रंजीत नगर थाने में तीन नवंबर को अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण, फिरौती वसूलने व डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन 20 दिन बाद भी मध्य जिला पुलिस आरोपित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
गुजरात में सरदार पटेल के बाद अब लगेगी गौतम बुद्ध की मूर्ति
गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर एक निवासी संजीव कुमार हैदराबाद में परिवार के साथ रहते हैं। वहां उनका इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का कारोबार है। 31 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे वह एक्शन होम प्रोडक्शन, वेस्ट पटेलनगर में पैसे कलेक्शन करने आए थे। उनके साथ तीन कर्मचारी रानोदेव, जतिन व नीरज थे। पैसे प्राप्त करने के बाद चारों ओला कैब में बैठे। तभी बोलेरो कार सवार तीन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
खबरें और भी
महिला टी20 विश्वकप: भारतीय टीम ने हारा अपना सेमीफाइनल मुकाबला
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मार गिराए 6 आतंकी, तलाशी अभियान अब भी जारी