माँ तो माँ होती है और उन्हें प्यार के अलावा कुछ भी देना नहीं आता. एक माँ अपने बच्चे से जितना प्यार करती हैं उतना तो शायद ही कोई और कर पाए. माँ दुनिया का हर संकट अपने आँचल में थाम लेती हैं और अपने बच्चे पर कभी कोई आंच नहीं आने देती. माँ तो माँ होती हैं फिर वो किसी इंसान के बच्चे की हो या फिर किसी जानवर के बच्चे की. हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं जो एक गोरिल्ला का हैं इस वीडियो में गोरिल्ला अपने छोटे से बच्चे को प्यार करते हुए नजर आ रही है. जी हाँ, यह वीडियो अमेरिका के Smithsonian’s National Zoo and Conservation Biology Institute का है जहाँ एक मम्मी गोरिल्ला अपने प्यारे से बच्चे को दुलार कर रही है, उसे सहला रही है, उससे प्यार कर रही है.
वाकई में यह बहुत ही शानदार है. पहली बार गोरिल्ला ने माँ बनने का अहसास हांसिल किया है जिसे वह अपने बच्चे पर जता रही है. आप सभी को बता दें कि यह Westland Lowland Gorilla की प्रजाति के है जो अब धीरे-धीरे गायब होने के कगार पर आ चुकी है. अमेरिका के Smithsonian’s National Zoo and Conservation Biology Institute ने बताया कि बीते नौ सालों के बाद पहली बार उनके ज़ू में कोई गोरिल्ला शिशु पैदा हुआ है जिसका नाम उन्होंने Moke रखा है. जब गोरिल्ला माँ अपने बच्चे को प्यार कर रही थी तब का एक वीडियो ज़ू ने बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, साथ ही यह यूट्यूब पर भी वायरल हो गया. आइए दिखाते है.
अजीब प्रथा : यहाँ अनजान मर्दों के साथ सम्भोग करती हैं महिलाएं
यहाँ मुर्दों से किया जाता है सम्भोग
पाक को अपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने में लगे 10 साल, जाने और भी कई बातें...