जयपुर : राजस्थान में भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं . दिन के साथ-साथ रातें भी तपने से कहीं सुकून नहीं मिल रहा है.हल्की बारिश भी तापमान को कम नहीं कर पाई है .मौसम विभाग ने आंधी के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.
बता दें कि बीती रात सबसे गर्म स्थान सवाई माधोपुर रहा जहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री को भी पार कर गया.इसके साथ ही 30 डिग्री तापमान के साथ बीकानेर, 29.3 डिग्री के साथ जोधपुर और फिर 29.00 डिग्री के साथ टोंक का वनस्थली इलाका सबसे गर्म रहा.अधिकांश जगहों पर रात के तापमान में कोई अंतर नहीं आया है. जबकि पिछले दो दिन से हो रही हल्की बरसात भी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने जयपुर में आंशिक बादल छाने ,आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी होने और जयपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. गत 24 घंटे में बीकानेर, अजमेर व जोधपुर संभाग लू के लपेटे में रहे.अभी तो मई की शुरूआत ही हुई है वहां गर्मी का यह हाल है , तो आगे क्या होगा. इसकी चिंता में लोग अभी से परेशान हो रहे हैं . वैसे भी राजस्थान में गर्मी ज्यादा पड़ती है
यह भी देखें
आसाराम पीड़ित लड़की की नहीं हो रही शादी
आंध्रा में बारिश का तांडव, 18 की मौत