देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकोर्प जल्द ही भारतीय बाजार के अंदर अपनी एक नई दमदार बाइक पेश करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी की ये नई बाइक कांसेप्ट XF3R हो सकती है. कंपनी अपनी इस बाइक को 300cc के दमदार इंजन के साथ पेश कर सकती है. साफ़ है कि भारतीय बाजार में उतरने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS की अपाचे RR 310 से होगा.
अपाचे की कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है. इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक में कई अन्य ख़ास फीचर्स भी दिए गए होंगे. कांसेप्ट XF3R के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी वहीं हीरो अपनी इस बाइक में एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर को भी जगह दे सकती है.
इस नई कांसेप्ट XF3R की कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.80 से 2.00 लाख रुपए के बीच हो सकती है. गौरतलब है कि हीरो ने अपनी इस XF3R बाइक को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था. उस दौरान इस बाइक को लोगों द्वारा अच्छा रेस्पॉन्स मिला था.
हुंडई-किया मोटर्स ने किया बड़ा एलान
जीरो DSR ब्लैक फॉरेस्ट एडिशन यूरोपियन जंगलो के लिए तैयार
जिनेवा मोटर शो की शान होगी लेक्सस UX क्रॉसओवर