TRAI टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि ट्राई कम पेसो में आपको इन्टरनेट देने के लिए आ रही है, जी हाँ,प्राप्त सूत्रों के अनुसार TRAI देश भर में कम पेसो में हाई स्पीड वाई-फाई की योजना लेकर आयी है, टेलिकॉम मार्किट की अगर बात करे तो यहाँ 10 पैसे प्रति mb रेट के मुकाबले ट्राई की योजना आपको 2 पैसा प्रति mb पर वाई-फाई स्पीड उपलब्ध करवाने की है,
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की माने तो ग्राहकों को हाई वाई-फाई स्पीड देने के लिए छोटे उद्यमियों , कंटेट और सर्विसेज प्रोवाइडर की मदद लेगा. ट्राई का यह मनना है कि टेलिकॉम; नेटवर्क्स के अलावा देश भर के अलग अलग हिस्सो में अन्य तरीको की मदद से ही वाई-फाई स्पीड इन्टरनेट उपलब्थ कराया जा सकता है,
अगर ट्राई की ये योजना सफलतापूर्वक अगर लागु हो जाती है तो भविष्य में लोगो को 20.48 रुपये का लगभग 1 GB डाटा मिल पायेगा, ट्राई के अनुसार इसके माध्यम से टेलिकॉम कंपनी का बढ़ता लोड काम किया जा सकता है, जिसका प्रभाव कॉल क्वालिटी और इन्टरनेट स्पीड पर पड़ता है.
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आज जहाँ टेलिकॉम कंपनी इन्टरनेट नहीं उपलब्थ करवा पा रही है, वहाँ अगर ये सुविधा पहुँच जाती है तो देश के अलग अलग कोने में सभी लोग हाई वाई-फाई स्पीड का मजा ले पायेंगे,आपको शायद पता नहीं पर हम आपको बता दे कि वाई-फाई की पहुँच बढ़ाने के लिए ट्राई ने पिछले साल जुलाई में एक कंसल्टेंशन पेपर जारी किया था.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े .
Online कपडे खरीदने से पहले कर सकते है ट्राई, ट्रायल के लिए इस App का कर सकते है इस्तेमाल
JIO की इन्टरनेट स्पीड हुई डबल, ट्राई ने जारी किये आंकड़े
MP : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट, 12 लोग जख्मी
5 बेस्ट तरीके, फ्री ऑनलाइन न्यू मूवी देखने के
OPPO के इस स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरे के साथ दिए गए है यह शानदार फीचर्स