हाइक मेसेंजर ने पेश किया नया फीचर

हाइक मेसेंजर ने पेश किया नया फीचर
Share:

नई दिल्ली। मोबाइल पर इंस्टेंट चैट सेवा देने वाली कंपनी हाइक मैसेंजर ने अपनी ग्रुप चैट सेवा के तहत 1,000 लोगों के बीच ओपिनियन पोल करने की सुविधा समेत कई अन्य फीचर पेश किए हैं। हाइक भारती एंटरप्राइजेज और सॉफ्टबैंक का संयुक्त उपक्रम है जिसका नेतृत्व सुनील भारती मित्तल के बेटे कविन भारती मित्तल के हाथ में है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए फीचर में 1000 लोगों तक का ओपीनियन पोल करने के साथ किसी मसले पर मतदान करवाने, कोई कार्यक्रम तैयार करने और खर्चों को आपस में बांट लेने की सुविधा भी जोड़ी गई है।

कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों की कई एप को रखने की समस्या खत्म हो जाएगी और उन्हें चैट एप के साथ ही इस तरह की विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। इसमें भी एक ग्रुप में 1,000 लोगों तक को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है। इस नए फीचर के बारे में कंपनी के अधिकारी ने कहा, हमारे नए फीचर की मदद से ग्रुप के अंदर शेयर करना बहुत आसान हो गया है। इससे हाइक मैसेंजर की उपयोगिता भी बढ़ेगी। हमारा मानना है कि इससे आॅनलाइन दुनिया में ग्रुप आपस में मिल कर सामान्य से आगे बढ़ कर बहुत कुछ कर सकते हैं।

LG ने लॉन्च किया लाइट वेट लैपटॉप

अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाये

2000 रुपये तक का डिजिटल भुगतान हुआ निशुल्क

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -