अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन इस समय अपनी भारतीय दौरे पर है. और वह आज शाम को जल्द ही विशेष विमान से इंदौर आगमन करेंगी. इंदौर एयरपोर्ट पर आने के बाद वह सीधे कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच महेश्वर के लिए रवाना होगी. ख़बरों की माने तो उनका विमान करीब 1 घंटे के बाद इंदौर पहुंचेगा. हिलेरी क्लिंटन की सुरक्षा को लकर इंदौर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये है. बीते दिनों हिलेरी के इंदौर दौरे को लेकर इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अफसरों ने मुलाकात भी की थी.
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने हिलेरी क्लिंटन के इंदौर दौरे की रूप रेखा भी तैयार की थी. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हिलेरी इंदौर आने के बाद महेश्वर रवाना होगी. जहां उनकी अगवानी होलकर राजवंश के शिवाजीराव होलकर और यशवंतराव होलकर करेंगे. महेश्वर के बाद वे माण्डव भी घूमने के लिए जाएगी. हिलेरी के साथ 4 विशिष्ट अतिथि भी पहुंचेगे.
हिलेरी आज रात्रि विश्राम भी महेश्वर के ही होटल अहिल्या फोर्ट में करेंगी. हिलेरी क्लिंटन दो दिन के महेश्वर दौरे के बाद 13 मार्च को इंदौर से उड़ान भर कर जोधपुर रवाना होगी. हिलेरी क्लिंटन के महेश्वर दौरे की जिम्मेदारी सीएसपी खजराना मनोज रत्नाकर को सौंपी गई है.
यूपी उपचुनाव ख़त्म, गोरखपुर में 50 और फूलपुर में 35 फीसदी मतदान