होली एक ऐसा त्यौहार है जिसका इंतजार हर कोई करता है और इस दिन होली के रंग में रंग जाने को हर कोई बेकरार रहता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस त्यौहार के रंग से दूर भागते है और खुद को रंग में नहीं रंगना चाहते है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस त्यौहार की मस्ती और डूब जाते है इसके सतरंगी रंग में बगेर किसी चीज की परवाह किया बिना...
जी हां अगर आप भी ऐसे ही मिजाज के है तो आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी बातें जिन्हे आप रंग में रंगने से पहले अमल करें ताकि आपकी होली और भी रोमांचक हो जाये...
सबसे पहले तो हम आपको बता देंगे कि, आज के समय में जो आपके जीवन का एक हिस्सा बन चूका मोबाईल उसका ध्यान सबसे ज्यादा जरुरी है आपके लिए....इसलिए रंग लगाने से पहले आप या तो अपने मोबाइल को स्विच आॅफ कर दें या आप रंग लगाने वाले का बता दें कि आपके पास मोबाइल है.
हालांकि, आजकल वाटरप्रूफ मोबाइल भी आने लगे लेकिन अगर आपके पास ऐसा मोबाइल नहीं है तो आप ऐसा कर सकते है. वही महिलाये इस दौरान कांच की चूड़ी की जगह प्लास्टिक की चूड़ी या सिंपल कड़े पहने, क्योकि कांच की चूड़ी टूटने का डर रहता है और ये भी हो सकता है कि, टूटी हुई चूड़ी आपको लग जाए इसलिए आप इस दिन हाथ में सिम्पल कड़े पहने.
अगर आप रिंग पहनना पसंद करते है तो इस दिन सोने की जगह अर्टिफिशियल रिंग पहने, क्योकि धूम धड़का और मस्ती में रिंग घूमने का डर रहता है.
ये भी पढ़े
ऐसे छुड़ाए होली पर त्वचा, नाख़ून और बालों पर लगे रंग को
होलिका दहन के पहले ऐसे करें पूजा, रिश्तों में रहेगी मिठास
होली पर अपने व्यवसाय के अनुसार खेले रंग, होगा धनलाभ
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर