दिल्ली : होंडा अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज को इस साल ऑटो एक्सपो में लांच करेगी . जानिए इसमें किये गए बदलावों के बारे में नई अमेज के इंटीरियर में मटेरियल क्वालिटी के नज़रिये से चेंज किये गए है. इसके डैशबोर्ड का डिजाइन भी पहले से आकर्षक होगा. होंडा इसके केबिन का स्पेस थोड़ा ज्यादा बढ़ाएगी नई होंडा अमेज में 1.2 लीटर V-TEC पेट्रोल और 1.5 लीटर D-TEC इंजन होगा .खबरों के अनुसार अनुमान है कि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्सी वर्जन भी होने के आसार है .
नई होंडा अमेज की टक्कर नई डिजायर से है. नई डिजायर 5.45 - 9.41 लाख रुपये तक कीमत में उपलब्ध है. मारुति की नई डिजायर में 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज देती है। वहीं, 1.3 DDiS 190 डीजल इंजन 73bhp की पावर और 189Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
बात माइलेज की करे तो डीजल इंजन के साथ यह कार 28.40km/l का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी की नई डिजायर को चुनौती देने वाली इस नई होंडा कार में पिछली सीटर पर तीन से चार यात्री आराम के साथ बैठ सकेंगे.
सुजुकी भारत में लांच करेगा नई GSX250R
महिंद्रा ने लांच की नई मोजो UT300
लॉन्च हुई मर्सेडीज बेंज इंडिया की भारत की पहली BS-VI कार