दो पहिया निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई स्कूटर लेकर बाजार में दस्तक देने जा रही है. ख़बरों के मुताबिक, होंडा इस स्कूटर को 8 नवम्बर को लॉन्च करने जा रह है. गौरतलब है कि कंपनी ने 25 सितंबर से ही इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी थी. इसके लिए कंपनी ने 2000 बुकिंग चार्ज लिया था. बताया जा रहा है कि,ये एक प्रीमियम स्कूटर हो सकता है. हालांकि होंडा ने अभी इसकी टेक्नीकल डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. होंडा के मुताबिक, ये एक एडवांस अर्बन स्कूटर होगा जो युवा लोगों को हिसाब से बनाया गया है.
Grazia की खासियत
इसकी कीमत 60 से 65 हजार के इर्दगिर्द हो सकती है. ख़बरों के मुताबिक, 125 सीसी इंजन के साथ पेश होगी Grazia. इसमें बड़ा टि्वन हैडलैंप दिया गया है. Honda की नई स्कूटर Grazia की बुकिंग 25 अक्टूबर से शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि इसमें डिजीटल डिसप्ले वाला नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की होगी फैसिलिटी. इस नई स्कूटर में 12 इंच का ब्लैक एलॉय व्हील हो सकता है जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रैक मिलेगा.
इस शानदार बाइक का लुक उड़ा देगा आपके होश
2000 सीसी इंजन के साथ बाजार में लांच होंगी मोडिफाइड बाइक्स
जल्द आएगी 'JEEP' की सबसे सस्ती SUV