एक खूबसूरत चेहरा हर लडकी का सपना होता है।आइये जानते है कि कैसे अनार के दानो का प्रयोग कर के इस सपने को सच किया जा सकता है।
गुलाब जल मे अनार के छिलको के बारीक चूर्ण को मिला के अच्छी तरह लेप बनाए इस लेप को सोते समय नियमित रूप से लगा कर सुबह चेहरा धो ले। इससे दाग के निशान, झाइयो के धब्बे दूर हो जाएगे और चेहरे मे चमक आ जाएगी।
अनार के 100 मिलिलीटर ताजे पत्तो को एक किलो सरसों मे मिला लेते है।चेहरे पर इस तेल की मालिश करने से चेहरे की कील झाइयाँ और काले धब्बे नष्ट हो जाते है ।
अनार पेट दर्द मे भी असरकारक होता है।अनार के दानो पर कालीमिर्च और नमक लगाकर चूसने से पेट दर्द मे आराम मिलता है।
आधा चम्मच अनार के छिलको के बारीक चूर्ण को शहद के साथ चाटने से फायदा होता है।
60 ग्राम अनार के दाने को एक लीटर पानी ने डाल कर मिट्टी के बरतन मे रख ले फिर दो से तीन घँटो बाद इसमे पानी और मिश्री मिलाकर पीने से पेट की जलन कम होती है।