हाल ही में One Plus 6 के इंडिया और दूसरे देशों में लांच होने के साथ ही ऑनर के सब ब्रांड हुवावे ने 23 मई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 7A और Honor 7C लांच कर दिए है, जो काफी अच्छे फीचर्स से लैस है. ऑनर के इन फोन को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है, ऑनर के फ़ोन्स को ऑनलाइन खरीदने जैसी अभी कोई सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है.
ऑनर 7A में 5.7 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. यह फोन 3GB+32GB वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 3,000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को 29 मई 12 से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
Honor 7C में 5.99 इंच का HD प्लस डिस्प्ले है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. इसके 3GB/32GB की कीमत 9,999 रुपये और 4GB/64GB की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.इस फोन को 31 मई 12 से अमेज़न से खरीदा जा सकेगा.
हुवावे ने लॉन्च किया Y5 प्राइम फोन
फ्लिपकार्ट के Apple Week में इन प्रोडक्ट पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी कीजिए