हुवावे स्मार्टफोन कम्पनी 27 मई को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. वही अभी हालही में इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी लीक हुई है. जिसे देखकर यह प्रेस इनवाइट लग रहा है.
हालांकि लीक हुई इस प्रेस इनवाइट में किसी भी जगह प्रोडक्ट के नाम का ज़िक्र नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है. कि यह स्मार्टफोन कंपनी एक इवेंट में अपने हॉनर 9 स्मार्टफोन का राज खोलेगी. यह हॉनर 9 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा के साथ आएगा. वही कंपनी के हवाले से ज्ञात हुआ है कि हॉनर ब्रांड का लॉन्च इवेंट 27 मई को बर्लिन में होगा.
वही इस हुवावे हॉनर 9 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो- इसका डिस्प्ले फुल-एचडी 5.2 इंच का होगा. यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा, इसके कैमरे के बारे में जाने तो इसमें 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के सेंसर होने की उम्मीद है. इस फोन में किरिन 960 चिपसेट के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम भी हो सकती है.
जानिए गूगल के नए एप्प के बारे में !
iPhone 8 का बड़ा खुलासा, जानिए क्या है!
जानिए iPhone 7 और iPhone 7 Plus कब होगा लॉन्च और क्या है इसकी स्पेशल एडिशन