WhatsApp के दवरा हालही में बात की गयी एक नए फीचर की जिस पर कंपनी की टीम कार्य कर रही है. इस फीचर के द्वारा आप अपने पर्सनल चैट या ग्रुप को हाईलाइट कर सकते है.
ताकि एक दिन बाद या दुबारा कभी भी whatsApp पर वापस आते है. तो उस चैट या ग्रुप के मैसेज देखते जो हाईलाइट होता है. तो आपकी मेमोरी रिकॉल कर देती है क़ि क्यों आपने इस चैट को हाईलाइट किया.
ये ठीक उसी तरह ही काम करता है जैसे हम अपनी डेरी में कुछ लिखते है फिर जब वही डेरी खोलते है तो सब कुछ रिकॉल हो जाता है. यहाँ हाईलाइट सही शब्द नहीं है.
इस हाई लाइट से मतलब पिन करना है. ताकि आप ठीक तरीके से समझ पाये. तो पिन फीचर को आप यूज़ कर पायेगे. व्हाट्सप्प के बिता वसर्जन को इनस्टॉल करके.
पिन चैट फीचर के लिये आप व्हाट्सप्प के बिता वर्जन 2.17.162 या 2.17.163 को इस्टॉल कर सकते है. डिजायर चैट को टेप करके रखे आपको पिन चैट का ऑप्शन आ जायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Zoook ने लॉन्च किया नया ब्लूटूथ स्पीकर
1000 रुपए से भी कम कीमत वाले ईयरफोन्स
मोबाइल से डिलीट हुई सामग्री अब हो सकेगी रिकवर, जानिए कैसे
सबसे सस्ते और अच्छे फीचर्स के साथ शानदार लैपटॉप्स