अभी हाल ही में मछलियों से जुड़ा एक तथ्य सामने आया है। जी हाँ हम बात कर रहें है गोल्डफिश की। जी हाँ अभी हाल ही में वैज्ञानिकों ने बताया है की गोल्डफिश बिना आक्सीजन के भी महीनो तक ज़िंदा रह सकती है। कैसे वो हम आपको बताते है।
जी कई बार ऐसा होता है की सर्दी में जलाशय जम जाते है और इस वजह से मछलियों को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। और इस वजह से वे शराब के द्वारा ऑक्सीजन की कमी से खुद को बचाती हैं।
आपको बता दें की गोल्डफिश के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है की "गोल्डफिश अपने शरीर में पैदा होने वाले लैक्टिक एसिड को इथेनॉल में बदलती है और फिर यह इथेनॉल उनके गिल्स के आसपास फैल जाता है और उनके शरीर में घातक लैक्टिक एसिड को बनने से भी रोकता है" इसी वजह से वे महीनो तक बिना ऑक्सीजन के जीवित रहती है।
Video : इन सवालों को पूछना चाहती है हर महिला एक पुरुष से