BHIM एप्प के माध्यम से देश को कैशलैस के मार्ग पर अग्रसर करने के अलवा देश डिजिटल इंडिया बनने के लिए भी अपने कदम को बढ़ा रहा है. वैसे आपको बता दे BHIM एप्प के माध्यम से आप ऑनलइन पे कर सकते है, प्रधान मंत्री ने BHIM एप्प रेफरल प्रोग्राम का शुभारंभ आज से किया है, आज से ठीक 14 ऑक्टूम्बर तक यह प्रोग्राम चलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा भारत देश में चालू करवायी BHIM एप्प के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर बार बार ATM जाने की समस्या, खुल्ले का चक्कर खत्म हो जायेगा. अगर आप भारत सरकार की BHIM एप्प को प्रमोट करते है तो भारत सरकार आपको इसके लिए आपके खाते में आपको पैसे भी डालती है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
शुरुआत में ही परेशानी का कारण बना आधार-पैन को लिंक करना
क्या आधार नंबर को पब्लिक करना सही है?
हजारों लोगों के आधार डेटा आसानी से करे डाउनलोड, जाने कैसे !
क्या true Facebook Account के कुछ फायदे हो सकते है?
जोड़ो के दर्द को कम करता है अनानास