अगर आप अपने स्मार्टफोन में बार-बार डाटा खत्म हो जाने के कारण काफी परेशान है. तो आज हम आपको इसका सोलुशन देने वाले है. आप मे से काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि हम आपको बिना डाटा खर्च के इंटरनेट चलाना सीखा रहे है, तो दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है.
लेकिन जो मेथड बताया जायेगा उसके माध्यम से आपके द्वारा यूज़ की जाने वाली डाटा की ख़पत को आधा कर देगा. इसके लिये सैमसंग स्मार्टफोन j3 प्रो में अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड दिया होता है. जिसके माध्यम से यूजर इंटरनेट चालू करने के बाद यदि अपने मोबाइल में अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड को ऑन कर देता है, तो वह अपने मोबाइल के डाटा की आधी ख़पत को कम कर देता है.
इसके अलावा इसी फीचर के चलते कुछ अप्प भी प्ले स्टोर पर देखी गयी है. अगर आप यूज़ इनस्टॉल करते है तो कमेंट बॉक्स में अपने विचार देकर दुसरो की हेल्प जरूर कीजियेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
FlipKart पर उपलब्ध हुआ Samsung Galaxy J3 Pro, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
Samsung ने गैलेक्सी जे7 प्राइम और जे5 प्राइम के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट किये लांच
सैमसंग गैलेक्सी जे 5 प्राइम में है 256 जीबी का सपोर्ट !
क्या है सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्राइम में आपके लिये ?
भारत में स्टोरेज क्षमता में लोकप्रिय है ये स्मार्टफोन्स !