लॉन्च हुआ Huawei का 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत-फीचर सब कुछ

लॉन्च हुआ Huawei का 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत-फीचर सब कुछ
Share:

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवेई ने एक नया स्मार्टफोन 'Maimang 7' लॉन्च किया है। इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. बता दें कि ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन और 19:5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है. फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 

AIRTEL लाई धमाकेदार ऑफर, इस प्लान के साथ मिल रही है कई सुविधा

यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरिया आधारित ईएमयूआई 8.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसका कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है. इसके फ्रंट और बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है यानी इसमें कुल 4 कैमरे हैं. एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. इसका अर्पचर एफ/1.8 है. बैक पैनल पर इसमें एलईडी फ्लैश भी है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो एक सेंसर 24 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का रहेगा. इसका अर्पचर एफ/2.0 है. 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत का नया कारनामा, लॉन्च हुआ देश का पहला स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल एप

Maimang 7 की बैटरी 3,750एमएएच की है, जो  मोबाइल को फास्ट चार्ज करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G वोल्ट, wifi वाईफाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़ / 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 4.2 एलई, जीपीएस + ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी उपलब्ध है. इसके कीमत देखें तो वह 2,399 चीनी युआन (करीब 25,300 रुपये) होती है. यह आपको ब्राइट ब्लैक, चार्म ब्लू और प्लेटिनम गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसकी बिक्री कल से यानी 15 सितंबर से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें...

Airtel के प्लान से बौखलाया JIO , जानिए दमदार प्लान के बारे में...

कल से बिकेगा OPPO का यह दमदार फ़ोन, कीमत कर देंगी हैरान

Honor का यह दमदार फ़ोन सेल में खरीदें मात्र 6,999 रु में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -