नई दिल्ली : एक महिला की शादी के चार साल तक उसके पति ने उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया, प्रताड़ित किया और उसे छुआ तक नहीं, जिससे दुखी होकर उसने मौत का रास्ता चुना. अपनी दर्द भरी कहानी उसने 3 पन्नों के सुसाइड नोट में लिख छोड़ी है.
उत्तरी दिल्ली के शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाली निधि ने लिखा कि शादी के चार साल बाद भी पति ने उससे ना ढंग से बात की और ना कभी उसे छुआ, उसके शरीर को मरने के बाद भी उसका पति हाथ ना लगाए. निधि के पिता ने कहा कि उनको ये पता नहीं था कि उसके पति ने उसके साथ कभी कोई संबंध नहीं बनाया. उसके प्रताड़ित करने की बात जरूर मालूम थी लेकिन उन्होंने इसे पति-पत्नी का आपसी मामला समझ कर उसमें कभी कुछ नहीं कहा.
निधी के परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत और बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति और ससुराल वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. निधि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.