आ रही है हुंडई की फ्लैगशिप कार सेंटा फे

आ रही है हुंडई की फ्लैगशिप कार सेंटा फे
Share:

नई दिल्ली: 21 फरवरी को  हुंडई की फ्लैगशिप कार सेंटा फे बेपर्दा हो रही है. चौथी जनरेशन हुंडई सेंटा फे को भारत साल के अंत तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. कंपनी इसे जिनेवा मोटर शो 2018 में पेश करेगी. तस्वीरों में हुंडई सेंटा फे में सिग्नेचर कासकैडिंग ग्रिल के साथ ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा. ग्रिल पर क्रोम स्लैट है,  हुंडई की इस SUV में नया डुअल हेडलैंप्स दिया जाएगा जो हुंडई कोना में ट्विन प्रोजेक्टर्स के साथ दिया गया है, इसके साथ ही कार में ग्रिल के ऊपर मस्कुलर बम्पर और स्लीक LED लाइट्स दी गई है, ,ग्रिल के नीचे चौड़ा सेंट्रल एयर डैम और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ स्किट प्लेट भी है.

पावर की बात करें तो 2018 हुंडई सेंटा फे में 290hp वाला 3.3 लीटर V6 इंजन होगा. 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला यह इंजन फ्रंट व्हील और ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा वाला होगा. नई हुंडई सेंटा फे भारत में लॉन्च होने के बाद फॉक्सवैगन टिग्वॉन से मुकाबला करेगी.

दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 27.98 लाख रुपये है जो 31.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है, फॉक्सवैगन टिग्वॉन को कंपनी ने सिर्फ डीजल इंजन में उतारा है, कंपनी इसका पेट्रोल वर्जन बाद में उतारेगी, इसमें 2.0 लीटर का TDi डीजल इंजन दिया है, यह इंजन 143ps की पावर और 340Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

बजाज एवेंजर 180 की बुकिंग शुरू

हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona का ग्लोबल डेब्यू ?

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी का खुलासा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -