दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का कहना है कि, उनकी ‘जिंदगी और सफलता’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को समर्पित है. बता दे कि, इस युवा तेज गेंदबाज की गेंदबाजी के जरिये दिल्ली ने बंगाल को पारी और 26 रन से शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बना ली है.
वही नवदीप सैनी का कहना है कि, ‘‘मैं अपनी यह जिंदगी और सफलता गौतम गंभीर को समर्पित करता हूं. मैं तो कुछ भी नहीं था और गौतम भैया ने मेरे लिए सब कुछ किया." आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं दक्षिण अफ्रीका जाने को लेकर खुश था लेकिन मैंने गौतम भैया से पूछा. उन्होंने कहा कि दिल्ली को अभी सेमीफाइनल में तुम्हारी जरूरत है और अगर तुम अच्छा प्रदर्शन करते हो तो खुद ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंच जाओगे. मैंने इसके बाद इस पर दोबारा विचार नहीं किया.’’ सैनी ने कहा कि, ‘‘गौतम भैया, आशीष भैया (नेहरा), मिथुन मन्हास ने मेरा साथ दिया. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है उससे मुझे चिंतित नहीं होना चाहिए. हम उसे देख लेंगे तुम केवल गेंदबाजी करो.’’
सैनी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि, ‘‘शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे थे लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव आ गया है. मैं कोटला मुबारकपुर में अपने दोस्तों के साथ किराये के मकान में रहता हूं. मैं अब भी वोल्वो बस से अपने घर जाता हूं. मैंने कार नहीं खरीदी है.’’ इसके अलावा उन्होंने अपने दादाजी को लेकर कहा कि, ‘‘दादाजी लगभग 100 साल के हैं. वह नेताजी के साथ जापान में थे. मैंने कई बार उनसे इसके किस्से सुने हैं. वह मुझे बहुत प्यार करते हैं और जब मेरा मैच टेलीविजन आ रहा होता है तो उन्हें इसकी जानकारी होती है. उन्होंने आज मुझे गेंदबाजी करते हुए देखा.’’
ये भी पढ़े
जानिए, जीत का श्रेय किसे दिया रोहित शर्मा ने
सबसे बड़ी रैसलिंग प्रमोशन कंपनी WWE की बड़ी खबरें : 21 दिसंबर, 2017
जिस दिन प्रेरणा महसूस नहीं होगी उस दिन मैं संन्यास ले लूंगा- गंभीर
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में