नई दिल्ली: अब IIT में एड्मिशन लेने के लिए विधार्थियो को कंप्यूटर आना बेहद अनिवार्य हो गया है, क्योकि अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE-Advanced) के टेस्ट अगली साल से ऑनलाइन होना शुरू हो जाएंगे. जिसका फैसला ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने किया है. बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है जिससे की परीक्षा और अधिक पारदर्शी हो सके.
इससे पहले सरकार JEE मैन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम देने का ऑप्शन छात्रों को देती थी. लेकिन इस बार मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, इस कदम से पेपर लीक के मामले खत्म होंगे. साथ ही प्रश्पनपत्र के मिसप्रिंट होने की समस्या भी खत्म होगी.
बता दें आपको कि JEE मैन्स और एडवांस में आए मार्क्स के आधार पर ही IIT, NIT में एडमिशन मिलता है. एक प्रेस वार्तालाप में आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने मीडिया से कहा कि, यह फैसला इसलिए किया गया है क्योकि JEE एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी. परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान
ONGC ने 10 वी पास वालो के लिए निकाली भर्ती