नई दिल्ली: हालही में जानकारी मिली है ICAR ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है, बताते चले ICAR AIEEA का एग्जाम लेता है, और इसके माध्यम से ही एग्रिकल्चर रिसर्च में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला मिलता है, बताया गया था कि ICAR के रिजल्ट जारी होने वाला था लेकिन किसी करण वश कल इसका एंट्रेंस के रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था
इस तरह करे अपने रिजल्ट को चेक
ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट icarexam.net पर जाएं.
ICAR की वेबसाइट के होमपेज पर हर प्रोग्राम के लिए आपको एक अलग रिजल्ट लिंक नज़र आएगी.
उसके बाद उस लिंक पर क्लिक कर उसे सब्मिट करें.
जैसे ही आप सब्मिट करेंगे उसमे डाउनलोड का ऑप्शन आएगा उसके बाद उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दे आपको ICAR के यूजी प्रोग्राम का एंट्रेंस एग्जाम 10 जून को हुआ था, जबकि पीजी एंट्रेंस का एग्जाम 11 जून को लिया गया था.
यह महत्त्व प्रश्न करेंगे आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद
4 जुलाई का इतिहास, है बहुत ख़ास
Air India Air Transport Services Limited में निकली जॉब वैकेंसी