नई दिल्ली: एक जून से शुरू होने जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता टीम की इनामी राशि बड़ा दी गई है. ज्ञात हो आपको इस चैम्पियंस ट्रॉफी के 8 देशो की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है, आईसीसी के हवाले से पता चला है कि विनर क्रिकेट टीम को 22 लाख डॉलर यानी की 14.11 करोड़ रुपए इनाम दिया जाएगा.
यह प्राइस मनी 2013 हुई में चैम्पियंस ट्रॉफी की तुलना में 5 लाख डॉलर से बढ़ाकर 45 लाख डॉलर यानी की करीब 28.88 करोड़ रुपए कर दी गई है. वही उपविजेता टीम को 11 लाख डॉलर यानी की 7.05 करोड़ रुपए दिए जाएंगे और बाकी दो सेमीफाइनलिस्ट टीम को 4.5- 4.5 लाख डॉलर यानी की 2.88 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई.
वही तीसरे स्थान पर रहने टीम को 90 हजार डॉलर यानी की 57.75 लाख रुपए मिलेंगे और हर पूल में आखिरी स्थान पर रहने वाली हर टीम को 60 हजार डॉलर यानी की 38.50 लाख रुपए मिलेगा.
जानिए मैच कहा और कब है.
4 जून भारत vs पाकिस्तान Birmingham
8 जून भारत vs श्रीलंका London
11 जून भारत vs द. अफ्रीका London
मुंबई के लिए 160 रनो का लक्ष्य काफी था: कप्तान स्टीव स्मिथ
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगा भारत
बीवी के साथ फिल्म देखने थियेटर गए सहवाग ने मोबाइल में देखा मैच