नई दिल्ली- मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की हर साल 10वीं 12वीं की परीक्षा कराने वाले (भारत के गैर-सरकारी निजी शिक्षा बोर्ड ) ICSE और ISC एग्जाम लेने वाले इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने एग्जाम की तारीख पर बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है की यह बदलाव उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों की वजह बताई जा रही है .
बताया जा रहा है कि पहले जो डेटशीट जारी की गई थी उसके अनुसार ISC के एग्जाम 6 फरवरी से और ICSE के एग्जाम 27 फरवरी से आरंभ होने थे पर कुछ पेपर की डेट और यूपी में चुनाव की डेट सेम होने की वजह है. और इस वजह से परीक्षा और चुनाव को सम्पन्न कराने में समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए बोर्ड ने इस डेटशीट को बदलने का फैसला किया.
काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
भारत का एक निजी, गैर-सरकारी शिक्षा बोर्ड है. यह बोर्ड 1956 में आंग्ल-भारतीय शिक्षा हेतु हुई एक अन्तर्राज्यीय बैठक में संगठित किया गया था. इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है. यह भारत में दो परीक्षाएं संचालित करता है. यह दसवीं कक्षा के समकक्ष परीक्षाएं होती हैं.
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में भर्ती
बुक फेयर-आखिर कुछ तो खास है इस बार,जानें क्यों लग रही है भीड़