हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM कोलकाता में PGDM बैच 2017 की प्लेसमेंट प्रक्रिया तीन दिन तक चली, जो की अब पूरी हो चुकी है. इस होने वाले प्लेसमेंट में बहुत से छात्र शामिल हुए, जिसके तहत छात्रों को 474 ऑफर मिले. इसमें इंटरनेशनल कंपनियों के ऑफर भी शामिल हैं.इस प्लसेमेंट प्रक्रिया के बाद सभी छात्रों के अंदर एक उत्साह और खुशी दिखाई दी.
बताया जा रहा है की इस साल का सबसे टॉप डोमेस्टिक ऑफर 70 लाख रुपए सालाना का है. जबकि इंटरनेशनल पैकेज 90 हजार यूरो (करीब 63 लाख रुपए सालाना) का है. खास बात तो ये है कि इंस्टीट्यूट में इस बार 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है.इस साल फाइनेंस सेक्टर से सबसे ज्यादा ऑफर आए हैं. कुल 29 प्रतिशत ऑफर इस सेक्टर से आए.और अब आगे भी इसी तरह के प्लेसमेंट होने की प्रबल सम्भावनाएं है.इसके बाद कंसलटिंग सेक्टर और फिर जनरल मैनेजमेंट फर्म्स का नंबर भी आता है.
करियर में सफलता पाने के लिए घर में स्थापित करे स्फटिक का श्रीयंत्र
जानिए- जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए बेहतर फील्ड और संस्थान