मध्यप्रदेश: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER भोपाल) ने रजिस्ट्रार, ऑफिसर, सुपरिन्टेन्डेन्ट, इंजीनियर और असिस्टेंट पदों के लिए रोजगार निकाला है, जो कोई भी योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है वह उससे पहले इससे संबंधित नोटिफिकेशन अवश्य देख ले.
Educational qualification - लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री (सीएस / ईई / आईटी / सिविल) / एमबीबीएस डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री 2-6 साल का एक्सपीरियंस और इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं
Number of vacancies - 10 posts
Name of vacancies -
1. डिप्टी रजिस्ट्रार (Deputy Registrar)
2. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (Senior Scientific Officer)
3. साइंटिफिक ऑफिसर - फिजिक्स (Scientific Officer - Physics)
4. मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)
5. टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट - कंप्यूटर सेंटर (Technical Superintendent - Computer Centre)
6. साइंटिफिक सुपरिन्टेन्डेन्ट - बायोलॉजी (Scientific Superintendent - Biology)
7. असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल (Assistant Engineer - Civil)
8. टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant)
9. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (Assistant Security Officer)
10. ऑफिस असिस्टेंट - लीगल (Office Assistant - Legal)
Last date and time to apply - 08-09-2017 at evening 05:00 PM
Last date and time of delivering hard copies - 15-09-2017 at evening 05:00 PM
Age limit - आयु 55 (पोस्ट - 1-4) / 35 (पोस्ट - 5-9) / 30 (पोस्ट - 10) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए,
Job selection - रिटेन / स्क्रीनिंग / स्किल / कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
Salary - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -
पोस्ट 1 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 7,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3,4 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5,6,7 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 8,9 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 10 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे
Fees - सामान्य वर्ग के लिए 50 (General/OBC Men) / निःशुल्क (SC/ST/PwD/Women/Ex-Servicemen) /- रहेगी.
How to apply - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट देखे.
Note - IISER Bhopal Madhya Pradesh Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप नोटिफिकेशन देखे.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IISER Job 2017)
ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
DU ने तय की डूसू चुनाव की तारिख
JEE में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में किया नाम दर्ज
MSBHSE ने जारी किए 12वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे