मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की भारतीय सेना ने आईआईटी गांधीनगर के साथ एक MoU साइन किया है. इसके तहत आर्मी जल्द ही IIT-गांधीनगर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल स्थापित करेगी.
ये रिसर्च सेल, फेकल्टी एंड रिसर्च स्टूडेंट्स के साथ काम करेगा और भारतीय सेना से संबंधित समस्याओं और उनके निदानों पर राय देगा. इस एग्रीमेंट में IIT-GN और भारतीय सेना के बीच कई अन्य क्षेत्रों में भी साथ काम करने की बात तय हुई है. साथ ही प्रोफेशनल और तकनीकी ज्ञान को भी बांटने पर सहमति बनी है.
भारतीय सेना ने कहा है कि वह समय-समय पर आईआईटी गांधीनगर के छात्रों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित करेगी और लेक्चर्स में भी वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.
बैंक मैनेजर एवं ऑफिसर पदों पर होगीं भर्तियां ,जल्द करें आवेदन