सैमसंग की गियर स्मार्टवाच दक्षिण कोरियाई कम्पनी के लोकप्रिय डिवाइसिस में से एक है. फिलहाल गियर डिवाइसिस एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स के साथ ही कम्पेटेबल होते थे लेकिन अब आई.ओ.एस. डिवाइसिस के साथ भी गियर डिवाइसिस काम कर रह है. सैमसंग ने इस गियर डिवाइसिस की घोषणा साल के शुरुआत में ही आई.ओ.एस. एप के ज़रिये कर दी थी.
सैमसंग कोपनी ने इसे 2 गियर एप्स को आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए उतारा है. जिसमें से एक है 'गियर एस' और दूसरा है 'गियर फिट' एप है, गियर एस एप के जरिए आईफोन यूजर्स गियर 2 और गियर 3 को अपने फोन से कनैक्ट कर सकेंगे तो वही गियर फिट एप गियर फिट 2 डिवाइसिस को आईफोन्स को जोड़ेंगे.
इन एप्स के माध्यम से गियर 2, गियर 3 और गियर फिट 2 इस्तेमाल करने वालों को गियर एप स्टोर के जरिए फीचर्स को माॅनिटर और एप्स को मैनेज करने में सहयता मिलेगी.
सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा होने का दावा !
सैमसंग गैलेक्सी C10 के तस्वीरें लीक !
असूस के जेनपैड 3 एस 8.0 के स्पेसिफिकेशन !